Jaipur DG-IG Conference: NSA Ajit Doval will preside over the conference, PM Modi and Amit Shah will also attend
फरहान इसराइली/ जयपुर
58 वीं तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी-आईजी) काॅन्फ्रेंस शुक्रवार से राजधानी के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुरू होगी. देश के पुलिस महकमे के लिए आज बड़ा खास दिन है. क्योंकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में देशभर के पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. इस वजह से आज से तीन दिन तक जयपुर हाई अलर्ट पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जयपुर पहुंचेंगे.इसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर ढाई बजे करेंगे. काॅन्फ्रेंस में बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों के साथ इस पर कई अहम बिंदु शामिल किए गए हैं. इनमें न्यूक्लियर-बायोलाॅजिकल थ्रेट, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस), डीप फेक, साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार और आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा.
इस मंथन में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व देश की सभी केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भाग लेंगे. प्रधानमंत्री 6 जनवरी को डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस वीवीआईपी जमावड़े के लिए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजी और आईजी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी पुलिस भी यहां मौजूद हैं.इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.
इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा पर मंथन करने के साथ-साथ नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के रोड मैप पर भी चर्चा की होगी. पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक रैंक के करीब 250 टॉप अफसर इस महामंथन में शामिल होंगे. वहीं करीब 200 से ज्यादा पुलिस अफसर इस आयोजन से ऑनलाइन जुड़ेंगे.
वर्ष 2014 से हो रही है कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री ने डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस वर्ष 2014 में शुरू की थी. पहली कॉन्फ्रेंस 2014 में गुवाहाटी फिर 2015 में कच्छ के रण-धोरडो, 2016 में हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में टेकनपुर बीएसएफ अकादमी, 2018 में केवड़िया, 2019 में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे, 2021 में लखनऊ पुलिस मुख्यालय और 2023 में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा (नई दिल्ली) में आयोजित की गई.