राजनीतिक लाभ के लिए विरोध जताने के नाम पर सदन को चलने नहीं देना ठीक नहीं है: अमित शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
It is not right to not allow the House to function in the name of protest for political gains: Amit Shah
It is not right to not allow the House to function in the name of protest for political gains: Amit Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि संसद या विधानसभाएं चर्चाओं और परिचर्चाओं के स्थान हैं, लेकिन संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए विरोध जताने के नाम पर सदन को चलने नहीं देना ठीक नहीं है.
 
शाह ने यह टिप्पणी अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। इससे तीन दिन पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध के चलते बार-बार व्यवधान और स्थगन के कारण बहुत कम कामकाज हुआ। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जब संसद में सीमित चर्चा-परिचर्चा होती है, तो राष्ट्र निर्माण में सदन का योगदान प्रभावित होता है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चर्चा-परिचर्चा होनी ही चाहिए, लेकिन किसी के संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए विरोध जताने के नाम पर सदन को चलने न दिया जाए, यह ठीक नहीं है। विपक्ष को हमेशा संयमित रहना चाहिए.’’
 
शाह ने कहा, ‘‘लेकिन विरोध जताने के नाम पर अगर सदन को दिन-प्रतिदिन या सत्र-दर-सत्र चलने नहीं दिया जाएगा, तो यह ठीक नहीं है। देश को इस पर विचार करना होगा, लोगों को इस पर विचार करना होगा और निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस पर विचार करना होगा.
 
शाह ने कहा कि सभी परिचर्चाओं में कुछ न कुछ सार्थकता होनी चाहिए और सभी को अध्यक्ष पद की गरिमा व सम्मान बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए.’’