इंदौर
दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में शुक्रवार सुबह लैंडिंग से ठीक पहले इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य ‘पैन-पैन’ आपातकालीन संदेश भेजा। इसके बाद विमान को सावधानीपूर्वक सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
क्या है ‘पैन-पैन’?
‘पैन-पैन’ एक अंतरराष्ट्रीय हवाई संकेत है, जिसका प्रयोग तब किया जाता है जब स्थिति गंभीर होती है, लेकिन सीधे तौर पर यात्रियों की जान को खतरा नहीं होता। यह संकेत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ग्राउंड स्टाफ को सतर्क करने के लिए भेजा जाता है, ताकि आवश्यक मदद समय रहते मिल सके।
विमान ने निर्धारित समय से 20 मिनट देर में की लैंडिंग
देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-1028 को सुबह 09:35 बजे इंदौर पहुंचना था, लेकिन इंजन में संभावित ऑयल फिल्टर से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान को 09:55 बजे सुरक्षित उतारा गया।
उन्होंने बताया कि विमान में 161 यात्री सवार थे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। एहतियातन, हवाई अड्डे पर अग्निशमन दल और चिकित्सकीय सहायता को तैनात कर दिया गया था।
प्रवक्ता का बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा,“इंदौर में लैंडिंग के समय ऑयल फिल्टर से जुड़ी एक संभावित समस्या के कारण, पायलट और क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत पूरी सावधानी के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कराया। हमारे पायलट ऐसे हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं।”
सभी यात्री सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं
एयरलाइन की ओर से स्पष्ट किया गया कि घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आपात स्थिति में त्वरित निर्णय और प्रशिक्षित क्रू की सतर्कता से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।