भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद, प्रधानमंत्री ने इसे खत्म किया: राहुल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Indian economy is ruined, PM ruined it: Rahul
Indian economy is ruined, PM ruined it: Rahul

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है तथा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है.
 
उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे.
 
ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी ‘‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’’ को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
 
अमेरिकी राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?’’
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं.
 
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम) अदाणी के लिए काम करते हैं. सारे छोटे कारोबार खत्म कर दिए गए.
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘आप देख लीजिएगा, यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि यह समझौता कैसे होगा और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे.
 
बाद में राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है. (प्रधानमंत्री) मोदी ने इसे खत्म कर दिया.
 
उन्होंने दावा किया, ‘‘अदाणी-मोदी साझेदारी है, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी की गई, असफल ‘असेंबल इन इंडिया’ किया गया, एमएसएमई का सफाया हो गया, किसानों को कुचल दिया गया.
 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं.
 
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है.
 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ये लोग (मोदी सरकार) देश को कैसे चला रहे हैं। इन्हें देश चलाना नहीं आता है। पूरी तरह ऊहापोह की स्थिति है.