लद्दाख में भारतीय सेना ने बचाई दो कोरियाई पर्वतारोहियों की जान; एक की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Indian Army saved the lives of two Korean mountaineers in Ladakh; one died during treatment
Indian Army saved the lives of two Korean mountaineers in Ladakh; one died during treatment

 

लेह/जम्मू

लद्दाख की ऊंची पर्वतीय चोटी पर ट्रैकिंग के दौरान गंभीर रूप से बीमार हुए दो दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों को भारतीय सेना ने एक रात के समय चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया। हालांकि, इनमें से एक पर्वतारोही की इलाज के दौरान मौत हो गई। सेना ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी।

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि“4 सितंबर को लद्दाख की दुर्गम चोटी कोंगमारुला (लगभग 17,000 फीट ऊंचाई) पर पर्वतारोहण के दौरान दो दक्षिण कोरियाई नागरिक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।”

सेना के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टरों ने रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया और दोनों पर्वतारोहियों को लेह स्थित एसएनएम अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया गया।

दुर्भाग्यवश, बचाए गए पर्वतारोहियों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।फायर एंड फ्यूरी कोर ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृत पर्वतारोही के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।यह साहसिक बचाव अभियान सेना के अदम्य साहस, तत्परता और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।