आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
श्रीलंकाई नौसेना ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सुकन्या ‘ऑपरेशनल टर्नअराउंड’ के लिए कोलंबो बंदरगाह पहुंच चुका है।
‘ऑपरेशनल टर्नअराउंड’ का अर्थ उस प्रक्रिया से है जिसमें किसी जहाज को अभियानगत कार्यों को पूरा करने के बाद फिर तैयार किया जाता है, ताकि वह आगे की यात्रा या मिशन के लिए पुनः उपयोग में लाया जा सके।
आईएनएस सुकन्या मंगलवार को कोलंबो पहुंचा, जहां श्रीलंका की नौसेना ने परंपराओं के मुताबिक उसका स्वागत किया।
आईएनएस सुकन्या कमांडर संतोष कुमार वर्मा की कमान में कोलंबो पहुंचा। इस जहाज की लंबाई 101 मीटर है।
जहाज चालक दल के यात्रा कार्यक्रम में श्रीलंका नौसेना के साथ सद्भावना गतिविधियों में शामिल होने और द्वीप के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी शामिल है।
बयान में कहा गया है कि यात्रा के समापन पर, आईएनएस सुकन्या शुक्रवार को द्वीप से प्रस्थान करेगा।
इस बीच, उसी दिन ईंधन भरवाने के लिए श्रीलंका पहुंचा पाकिस्तानी नौसेना का जहाज सैफ बुधवार को रवाना हो गया।
नौसेना ने कहा, “श्रीलंका नौसेना ने नौसेना की परंपराओं का पालन करते हुए कोलंबो बंदरगाह से प्रस्थान करने वाले जहाज को पारंपरिक विदाई दी।”
पीएनएस सैफ की लंबाई 123 मीटर है, जिसकी कमान कैप्टन असफंद फरहान खान के हाथों में है।