भारत ने पाक उच्चायोग के एक और अधिकारी को निकाला, एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-05-2025
India expels another official of Pakistan High Commission, second action in a week
India expels another official of Pakistan High Commission, second action in a week

 

नई दिल्ली

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को उसके राजनयिक पद की मर्यादा के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने बयान में कहा कि उक्त पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक प्रभारी (Charge d'Affaires) को तलब कर कड़ा विरोध पत्र (डिमार्शे) सौंपा गया।

बयान में कहा गया, "पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक प्रभारी को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया है कि भारत में तैनात कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक अथवा अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग न करे।"

गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को भी भारत ने जासूसी के आरोप में एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित किया था। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाती है।