नई दिल्ली
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को उसके राजनयिक पद की मर्यादा के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने बयान में कहा कि उक्त पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक प्रभारी (Charge d'Affaires) को तलब कर कड़ा विरोध पत्र (डिमार्शे) सौंपा गया।
बयान में कहा गया, "पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक प्रभारी को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया है कि भारत में तैनात कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक अथवा अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग न करे।"
गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को भी भारत ने जासूसी के आरोप में एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित किया था। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाती है।