22 मिनट में दिया 22 अप्रैल का जवाब, पहलगाम अटैक पर बीकानेर में बोले पीएम मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-05-2025
Answer given in 22 minutes on 22 April, PM Modi spoke in Bikaner on Pahalgam attack
Answer given in 22 minutes on 22 April, PM Modi spoke in Bikaner on Pahalgam attack

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कहा, 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद कर 22 अप्रैल का जवाब दिया. पीएम ने पहलगाम अटैक को याद करते हुए कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था.
 
इसी के बाद 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छुट देख रखी थी.
 
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आगे कहा, तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारिख को हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया. सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.
 
“कतरे-कतरे का हिसाब लिया”

पीएम ने ऑपरेशन की कामयाबी पर बात करते हुए कहा, मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया. जो हिंदुस्तान का लहू बहाया था , कतरे-कतरे का हिसाब लिया है. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.
 
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया."