आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच बनी हुई जंग की स्थिति का असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में कई शोज को रद्द कर दिया गया है तो कई सारे टूर को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. इतना ही नहीं भारत सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. हालांकि, भारत की ओर से दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
सलमान खान ने दी जानकारी
वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने शोज को रद्द कर दिया था. इस कड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी अपने UK के दौरे को भी पोस्टपोन कर दिया है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है. इसके अलावा लंदन में किंग खान शाहरुख खान और काजोल की मूर्ति का अनावरण करना था जिसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.
अरिजीत सिंह का शो पोस्टपोन
इस कड़ी में शानदार गायक अरिजीत सिंह ने अबू धाबी में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर काफी आहत हुए हैं. इसके पहले भी अरिजीत सिंह ने अपने चेन्नई में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया था.
TMKOC ने भी आयोजन किया रद्द
वहीं, फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मदर्स-डे के मौके पर आज मीडिया और उनके परिवार के लिए आयोजन की योजना बनाई थी. लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही टीम ने इसे रद्द कर दिया. इसके बाद से TMKOC की टाम ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
और कई शोज हुए रद्द
इसके साथ ही कमल हसन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च 16 मई को होने वाला था जिसे कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा था जो अभी खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है.
OTT प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी जारी
इस कड़ी में भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए भारत के हर OTT प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी कंटेंट नहीं दिखाए जाने की सख्त हिदायत दी है. वहीं, जो कंटेंट पहले से मौजूद है उसे तुरंत डिलीट किया जाए. वहीं, इस कड़ी में जी जिंदगी के यूट्यूब चैनल से सभी पाकिस्तानी कंटेंट को डिलीट कर दिया गया है. ऐसे में सरकार ने ओटोटी प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.