आईआईटीएफ: बिहार पवेलियन में प्रस्तावित सीता माता मंदिर की झलक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-11-2025
IITF: Glimpse of the proposed Sita Mata Temple at the Bihar Pavilion
IITF: Glimpse of the proposed Sita Mata Temple at the Bihar Pavilion

 

नयी दिल्ली

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में बिहार पवेलियन के निकट ही राज्य के सीतामढ़ी जिले में प्रस्तावित ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ की भव्य झलक देखने को मिल रही है।

बिहार के विशाल पवेलियन के भीतर दुनियाभर में प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग्स का आकर्षक प्रदर्शन है। वहीं, राज्य के पारंपरिक व्यंजन, हस्तशिल्प और पर्यटन से जुड़ी जानकारियां बच्चे और बड़े—दोनों को खूब आकर्षित कर रही हैं।

पर्यटन स्थलों की समृद्ध झलक

बिहार पर्यटन के स्टॉल पर राज्य के कई ऐतिहासिक और लोकप्रिय स्थलों के चित्र प्रदर्शित हैं। इनमें गया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर—यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल—विशेष रूप से शामिल है। इसके अलावा औरंगाबाद का सूर्य मंदिर, रोहतास और कैमूर के झरने, पटना साहिब गुरुद्वारा तथा नालंदा जिले का पावापुरी जल मंदिर भी प्रमुख आकर्षण हैं।

गेटवे के पास लगे वॉल पैनल पर सीतामढ़ी में प्रस्तावित सीता माता मंदिर का विस्तृत डिजाइन प्रदर्शित है, जिसके ऊपर लिखा है—“मां जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम”

बिहार पर्यटन की कर्मी नीलम कुमारी ने बताया, “सीतामढ़ी में सीता माता को समर्पित प्राचीन मंदिर है, जिसे जन्मस्थान माना जाता है। अब वहां एक भव्य नया मंदिर बनना प्रस्तावित है, इसलिए हमने उसका डिजाइन पवेलियन में प्रदर्शित किया है।”

पवेलियन में संस्कृति और आस्था का संगम

बिहार पवेलियन की बाहरी दीवार पर मंदिर का बड़ा डिजाइन और उसके साथ छठ पर्व पर अर्घ्य देती महिला की तस्वीर सजी है। पृष्ठभूमि में दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा की मधुर छठ गीतों की धुन माहौल को और भी आध्यात्मिक बना रही है।

अंदर, स्टॉलों के पास मंदिर का एक रंगीन बड़ा कट-आउट लगाया गया है। लोग इसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, कुछ श्रद्धा से हाथ जोड़कर प्रणाम भी कर रहे हैं।

मंदिर निर्माण की नींव रख चुके हैं अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त में पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की नींव रख चुके हैं। यह मंदिर 67 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा और इसकी संरचना अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर तैयार की जा रही है।

आईआईटीएफ में बिहार का यह प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराने वाले हैं।

चुनावी घोषणापत्र में भी झलक

इस वर्ष बिहार आईआईटीएफ के साझेदार राज्यों में से एक है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान एनडीए नेताओं ने अपने अभियान में पुनौरा धाम मंदिर को प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया था। अक्टूबर में गठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र में वादा किया गया कि पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा।

व्यापार मेला 14 नवंबर को शुरू हुआ था और 27 नवंबर तक चलेगा। पवेलियन के एक हिस्से में बिहार संग्रहालय का भी मॉडल दिखाया गया है, जिसका निर्माण नीतीश कुमार सरकार के दौरान हुआ था और जिसका उद्घाटन 2015 में किया गया था।