आईआईटी-गुवाहाटी का छात्र यूएपीए में गिरफ्तार, आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा था

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-03-2024
IIT-Guwahati student arrested under UAPA, was going to join ISIS
IIT-Guwahati student arrested under UAPA, was going to join ISIS

 

गुवाहाटी. कथित तौर पर आईएसआईएस के प्रति निष्ठा रखने वाले आईआईटी-गुवाहाटी के एक छात्र को रविवार को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी तौसीफ अली फारूकी बायोसाइंस के चौथे वर्ष का छात्र है.

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद पुलिस को आईएसआईएस के साथ उसके संबंधों के विश्वसनीय सबूत मिले और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे अदालत में पेश किया, जिसने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हमने आईआईटी-गुवाहाटी परिसर के अंदर उसके छात्रावास के कमरे में भी तलाशी ली.’’

उन्होंने बताया कि दिल्ली के रहने वाले फारूकी को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को, उसे कामरूप जिले के हाजो में हिरासत में लिया गया था, जब वह कथित तौर पर आतंकवादी समूह के प्रति निष्ठा रखने के बाद आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा था.

छात्र को आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को बांग्लादेश से पार करने के बाद धुबरी जिले में गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़ें :   मक्का में इस्लामिक विचारधारा वाले फिरकों के बीच पुल बनाने को चार्टर जारी, अरशद मदनी ने भी रखे विचार
ये भी पढ़ें :   रंगे-रमजान: जामा मस्जिद में शरबते-मोहब्बत के लिए उमड़ी रही युवाओं की भीड़