नई दिल्ली. अभिनेत्री एवं भाजपा नेता खुशबू सुंदर का कहना है, ‘‘मैं एक मुसलमान के रूप में पैदा हुई थी और मैं अभी भी एक मुसलमान हूं, लेकिन मैं हिंदू धर्म का भी पालन करती हूं. मैं दोनों धर्मों के बीच तालमेल बिठाती हूं. मेरा पालन-पोषण हिंदुओं से भरे इलाके में हुआ. भले ही मैं एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से हूं, विनायक चतुर्थी और दिवाली मनाना हमारे लिए दावत जैसा है.’’
द वीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, खुशबू कहती हैं, ‘‘मेरे पति ने मुझे कभी अपना धर्म बदलने के लिए नहीं कहा, यहां तक कि वह रमजान और बकरीद का भी आनंद लेते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस हिंदू भगवान से सबसे ज्यादा जुड़ती हूं, वह भगवान विनायक या भगवान गणेश हैं. मैं उन्हें ‘विगी’ कहताी हूं. मेरे घर पर आपको गणेश की बहुत सारी मूर्तियाँ मिलेंगी - भले ही हम एक परिवार के रूप में भगवान मुरुगन के अनुयायी हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘मैं और मेरी मां एक-दूसरे को ‘सलाम वालेकुम’ कहकर बधाई देते हैं. ऐसा नहीं है कि हमने मुस्लिम प्रथाओं को त्याग दिया है. दोनों सह-अस्तित्व में हो सकते हैं. मेरे बच्चे ईद और दिवाली एक ही उत्साह के साथ मनाते हैं. मेरे परिवार में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने धर्म से बाहर शादी की है और उन्होंने अपने जीवनसाथी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया. मेरे दो भाइयों की शादी गैर-मुसलमानों से हुई है. एक की शादी एक इंडोनेशियाई हिंदू से और दूसरे की एक ईसाई से हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश में कुल मिलाकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच काफी सौहार्द है, केवल कुछ चुनिंदा लोग ही तनाव पैदा करना चाहते हैं.’’