हेमंत सोरेन पांच दिनों की ईडी रिमांड पर

Story by  संदेश तिवारी | Published by  [email protected] | Date 02-02-2024
Hemant Soren on ED remand for five days
Hemant Soren on ED remand for five days

 

रांची. रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की मंजूरी दी है. रिमांड की अवधि आज से शुरू होगी. ईडी उनसे जमीन घोटाले के अलावा उनके दिल्ली स्थित आवास से 36लाख रुपए और दो बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी के बारे में पूछताछ करेगी.

सोरेन को विगत 31जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद ईडी ने एक फरवरी को अदालत में पेश करने के साथ उन्हें 10दिनों पर रिमांड पर लेने की दरख्वास्त दी थी.

इसपर दोनों पक्षों की ओर से बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी के अधिवक्ताओं ने कहा था कि रांची के जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है.

दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध करते हुए पूरी कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताया था. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

इसके बाद उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था. 

 

ये भी पढ़ें :  डॉ. मोहसिन रजा हिल गए, जब बच्ची बोली ‘मुझे दिखाओ स्कूल कैसा दिखता है’

ये भी पढ़ें :  जेएलएफ़ 2024 : पहला दिन रहा गुलजार, अजय जडेजा, रघुराम राजन के नाम