भारत की विविधता का जश्न: 37वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला, अयोध्या की झलक

Story by  दयाराम वशिष्ठ | Published by  [email protected] | Date 01-02-2024
Gathering of foreign artists started in Surajkund Crafts Fair
Gathering of foreign artists started in Surajkund Crafts Fair

 

फरीदाबाद / दयाराम वशिष्ठ

37वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष और भी ज्यादा भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर प्रशासन व सरकार की ओर से सभी तैयारियां बेहतरीन ढंग से की गई हैं.

2 फरवरी को मेले का आधिकारिक उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा किया जाएगा. मेला परिसर की सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है. 3 तारीख को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड मेले में शिरकत करेंगे. इस बार मेले में 40 देश शामिल होंगे तथा कई देशों के राजदूत भी विभिन्न अवसरों पर मेले में शिरकत करेंगे.

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शाम रंगारंग कार्यक्रमों से गुलजार होगी. हरियाणा पर्यटन विभाग के अनुसार इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड गायक कैलाश खैर, पंजाबी गायक दलेर मेहंदी और भजन गायक मैथिली ठाकुर पर्यटकों के बीच अपनी सुरों का जादू बिखेरेंगे.

सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा मेला

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679000713_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_6.jpg

मेला सुबह 10.00 बजे शुरू हो कर रात 08.00 बजे तक रहेगा. हरियाणा पर्यटन विभाग ने शाम 6 बजे से 8 बजे तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची तैयार कर ली है. इसके अलावा फैशन का जलवा भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेले की मुख्य चौपाल व छोटी  चौपालों पर लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यहां देश व विदेश के कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुती देंगी. बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति आकर्षित करेगी

सूरजकुंड मेले में स्टैच्यू आफ यूनिटी के नाम प्रसिद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की प्रतिकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. यह मूर्ति मेला परिसर में मुख्य चौपाल के पीछे 12 फीट ऊंची बनाई जाएगी. पर्यटक यहां पर सेल्फी भी ले सकेंगे. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बिखरेंगे अयोध्या नगरी के विविध रंग

श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में प्रभु राम के विग्रह रूप में विराजमान होने के बाद अब दो से 18 फरवरी तक लगने वाले 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में अयोध्या नगरी के विविध रंग देखने को मिलेंगे. बता दें सूरजकुंड मेला प्रशासन हस्तशिल्प कला के साथ-साथ धर्म-संस्कृति और देशभक्ति की खुशबू से मेला परिसर सराबोर करने की तैयारी कर रहा है. रामलला के विग्रह की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद वैसे भी देश-विदेश में राम नाम की गूंज बढ़ गई है.

देवी-देवता के रूप में आएंगे कलाकार

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679005413_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_7.jpg

मेला प्रशासन 22 जनवरी को अयोध्या में हुए भव्य समारोह से विभोर हुए लोगों को अपने साथ जोड़े रखना चाहता है. इसके लिए भगवान रामजी की महिमा से जुड़े कार्यक्रमों की मुख्य चौपाल पर प्रस्तुति दी जाएगी. प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में अयोध्या नगरी छाई रहेगी.

सोमनाथ मंदिर प्रतिकृति के दर्शन भी कर सकेंगे

मेले में इस बार पर्यटक, थीम राज्य गुजरात के भौगोलिक और धार्मिक परिवेश से भी रूबरू होंगे. यहां वे गुजरात के सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति के भी दर्शन कर सकेंगे. मेले में वीआईपी गेट के पास 12 फीट उंचा स्वरूप तैयार किया गया है. मंदिर के अंदर अस्थाई रूप से शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है. यही नहीं, उन्हें मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाएगा.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679007813_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_3.jpg

मेले में पार्टनर कंट्री तंजानिया तथा थीम स्टेट गुजरात रहेगा. पहली बार मेले का कल्चरल थीम स्टेट भी बनाया गया है. हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से पूर्वोत्तर राज्यों को कल्चरल थीम स्टेट के रूप में जोड़ा गया है.

इनमें असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड,त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं. इन राज्यों के कलाकारों और हस्तशिल्पियों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. खास बात यह है कि असम के शिल्पी बांस से मुखौटा बनाने में माहिर हैं. अरुणाचल की लकड़ी पर नक्काशी कला पुरानी परंपरा है. यहां की जनजातियों द्वारा पारंपरिक लकड़ी की आकृतियों को चित्रित किया जाता है.

2 हजार पुलिसकर्मी, 550 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679013113_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_9.jpg

सूरजकुंड मेले में आने वाले सभी दर्शकों का स्वागत, बेफिक्र होकर मेले का उठाएं लुफ्त, पुलिस द्वारा सुरक्षा के किए गए है सभी पुख्ता बंदोबस्त. अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की सुरक्षा में कोई चूक न हो, दसे लेकर 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गर्द है.

जिसमें फरीदाबाद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिन्हें कलर वाइज ड्यूटी पास जारी किए गए हैं. क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे तथा साथ ही महिला पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों और मनचलों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी.

मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाइज डयूटी लगाई गई है, ताकि डयूटी दुरस्त तरीके से की जा सके. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर व डीएफएमडी होंगे 550 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों से मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. साथ ही 5 ड्रोन कैमरों के माध्यम से मेला स्थल की ड्रोन मैपिंग की जाएगी. डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन को बतौर मेला ऑफिसर और एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद को बतौर सहायक मेला ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

सिविल कपडों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

सुरक्षा के मद्देनजर अपराधिक तत्वों व मंचलो पर नजर रखने के लिए महिला रेपीडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो / क्यूआरटी (क्विक रेस्पोंस टीमें) व सिविल कपडों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दूरबीन से भी मनचलों पर नजर रखी जाएगी.

पुलिसकर्मी मेले के चारो तरफ उंची-उंची पहाडियों पर भी असले के साथ तैनात होंगे. मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल और सभी पार्किग स्थल एवं अन्य जगह पर कैमरे लगए गए है, जिनको सूरजकुंड स्थित कंट्रोल रूम से जोडा गया है. सीसीटीवी निगरानी के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679015513_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_4.jpg

खोया-पाया काउंटर व पुलिस सहायता कंट्रोल रूम

मेले में परिजनों के साथ आए बच्चों के खो जाने पर उनकी सहायता के लिए खोया पाया काउंटर बनाया गया है, जहां से मेले में गुम हुए बच्चों या किसी वस्तु के बारे में सूचना दी जा सकेगी और साथ में जेबकतरों पर निगरानी या किसी भी परिस्थिति में पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है.

कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2988976 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ली जा सकती है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना होने पर पुलिस कण्ट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है.

बीडी सिगरेट व ज्वलनशील पदार्थ पर पूर्ण पाबंदी

सुरक्षा की दुष्टि से मेला परिसर में माचिस, बीडी, सिगरेट व अन्य जवलनशील पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मेले के दौरान आमजन को पार्किंग सम्बंधित समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रयाप्त संख्या में पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं. वाहन चालक अपनी गाडियों को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खडी करें, गाड़ियों को सड़क पर पार्क न करें.

सूरजकुंड रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री

सूरजकुंड रोड पर 2 से 18 फरवरी तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इसलिए वाहन चालक यात्रा से पहले रूट मैप का ध्यान रखें. हस्तशिल्प मेले के चलते यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशानिर्देश के तहत ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि वाहन चालकों को मेले के दौरान यातायात से सम्बंधित किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वाहन चालक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें और यातायात सम्बंधित परेशानी से बचने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए निर्धारित यातायात मार्गों का ही प्रयोग करें.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170679018213_37th_International_Surajkund_Crafts_Fair_President_Draupadi_Murmu_will_inaugurate_2.jpg

परिवर्तित मार्गः गुरुग्राम रोड़ साइड से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन सैनिक मोड़ से मस्जिद के रास्ते प्याली चौक होते हुए बाटा चौक से मथुरा हाईवे पर चढ़कर दिल्ली जाएंगे. सैनिक मोड़ से बड़खल की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी और प्रहलादपुर बॉर्डर, शूटिंग रेंज से सूरजकुंड की तरफ भी भारी वाहनों के लिए रास्ता बंद रहेगा.

हल्के वाहन चालकों से अपील है कि सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार चालक दिल्ली शूटिंग रेंज रोड से होते हुए फरीदाबाद आते हैं एवं सूरजकुंड रोड शूटिंग रेंज होते हुए दिल्ली जाते हैं. वे भी सूरजकुंड मेले के दौरान इस रूट का कम से कम प्रयोग करें, ताकि उन्हें आगे जाने में किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े.