गुरुग्राम: बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-05-2024
 Rakesh Daulatabad
Rakesh Daulatabad

 

गुरुग्राम. गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया है. शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था. हार्ट अटैक आने के बाद राकेश दौलताबाद को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 45 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लीं.

बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया था.

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, "बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद का हृदयाघात से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला, स्तब्ध हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजलि, परमपुरुष उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को उनके अभाव को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करे".

राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल कांडा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "बादशाहपुर से विधायक और सदन में मेरे साथी श्री राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें."

 

ये भी पढ़ें :   77 वां कान्स फिल्म समारोह में आवाज द वाॅयस: भारतीय सिनेमा के लिए दुनिया में बिजनेस की नई पहल
ये भी पढ़ें :   लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण : दिल्ली पर कब्जा के लिए वोटिंग, मेनका, राज बब्बर सहित 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार