गुरुग्राम: विदेशी नागरिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
Gurugram: Foreign citizens launched cleanliness drive, appealed to maintain cleanliness outside homes and shops
Gurugram: Foreign citizens launched cleanliness drive, appealed to maintain cleanliness outside homes and shops

 

गुरुग्राम 

गुरुग्राम में रह रहे विदेशी नागरिकों ने रविवार को सड़कों और नालियों की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सभी से अपने घर और दुकानों के बाहर कम से कम दो मीटर तक सफाई बनाए रखने की अपील की गई।

सर्बिया से आए लाज़र ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है, लेकिन यहां के लोग अपने घरों के बाहर की सफाई पर ध्यान नहीं देते।

लाज़र ने कहा,“हर किसी को अपने घर या दुकान के बाहर कम से कम दो मीटर तक सफाई रखनी चाहिए। इतना तो हम अपने देश के लिए कर ही सकते हैं। यह विचार इसलिए आया क्योंकि यह भूमि खूबसूरत है, भारत अद्भुत है। केवल समस्या यह है कि लोग अपने घर के बाहर की चीज़ों का ध्यान नहीं रखते। भारतीय लोग दुनिया के सबसे स्वच्छ लोगों में से हैं।”

लाज़र ने बताया कि उन्होंने यह अभियान केवल 10 दिन पहले शुरू किया है और उससे पहले वे तमिलनाडु, बेंगलुरु और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर छोटे-छोटे सफाई अभियान का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने कहा,“समस्या यह है कि लोग सोचते हैं घर के बाहर की गंदगी उनकी ज़िम्मेदारी नहीं है। हमें इसे बदलना होगा।”

इसी बीच, फ्रांस से आईं मैटिल्डा ने भारत के प्रति अपना प्रेम जताया लेकिन गुरुग्राम में फैली गंदगी पर निराशा भी व्यक्त की।उन्होंने कहा,“भारत अद्भुत है। मुझे यह देश बहुत पसंद है। लेकिन यह देखकर दुख होता है कि कई जगह कूड़ा-करकट फैला रहता है।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में सफाई और नालियों की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई थी। राज्य के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुग्राम के प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक में अधिकारियों को सुझावों के आधार पर नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए थे।