नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 10 Months ago
नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार
नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार

 

आवाज वॉयस/ नई दिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्रालय गुरुवार को संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है. इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे.

वित्त मंत्रालय ने जो नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक यह 75 रुपए का सिक्का गोलाकार होगा और इसका क्षेत्रफल 44 मिलीमीटर होगा. इस सिक्के के किनारों पर 200 कंगूरे बनाए गए हैं. इस सिक्के को 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक से मिलाकर बनाया जाएगा.

सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा होगा और साथ ही सिक्के पर अशोक स्तंभ भी उकेरा जाएगा. सिक्के की बांयी तरफ देवनागरी भाषा में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा. उसी तरह सिक्के के ऊपरी तरफ देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा होगा और साथ ही इसके नीचे संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी. सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार किया गया है.

विपक्षी दलों का आरोप है कि राष्ट्रपति को संसद भवन के नए परिसर का उद्घाटन ना कराना और ना ही उन्हें समारोह में बुलाना, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है. वहीं भाजपा का कहना है कि स्पीकर संसद के संरक्षक होते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

विपक्षी दलों का आरोप है कि राष्ट्रपति को संसद भवन के नए परिसर का उद्घाटन ना कराना और ना ही उन्हें समारोह में बुलाना, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है. वहीं भाजपा का कहना है कि स्पीकर संसद के संरक्षक होते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.