भोपाल में गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकी बांग्लादेशी संगठन से जुड़े हैं

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-03-2022
भोपाल में गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकी बांग्लादेशी संगठन से जुड़े हैं
भोपाल में गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकी बांग्लादेशी संगठन से जुड़े हैं

 

भोपाल. मध्य प्रदेश किसी बड़ी आतंकी हरकत को अंजाम देने आए बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन जेएमबी से नाता रखने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लेने के बाद इस मामले की जांच जांच जारी है. 

 
राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बताया कि राजधानी में पकड़े गए संदिग्धों के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन जेएमबी बांग्लादेश से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं. पकड़े गए चार संदिग्धों मजहर अली उर्फ महमूद, मुहम्मद ष्षकील उर्फ अहमद,जहीरुददीन उर्फ इब्राहीम और फरहर जैलुल उर्फ हुसैन केा हिरासत में लिया गया है. इनसे बड़ी मात्रा में जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं.
 
गृहमंत्री मिश्रा के मुताबिक मामले की जांच शुरू हो गई है और आतंक फैलाने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा.
 
ज्ञात हो कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार आतंक विरोधी दल एटीएस ने करोंद और एशबाग इलाके में दबिश देकर चार संदिग्धों केा पकड़ा था. प्रारंभिक जांच में इन चारों का बांग्लादेश के संगठन जेएमबी से नाता पाया गया हैं. यह संगठन बांग्लादेश में पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, वहीं भारत में पश्चिम बंगाल के वर्धमान व गाया में बम धमाके किए थे। यह संगठन भारत में प्रतिबंधित हैं.
 
सूत्रों का दावा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एटीएस ने यह कार्रवाई की है.