विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर बढ़कर 689 अरब डॉलर के पार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-09-2024
Foreign exchange reserves rise by $5.25 billion to cross $689 billion
Foreign exchange reserves rise by $5.25 billion to cross $689 billion

 

मुंबई. देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ 689.235 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. खास बात यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स भी पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है. 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है.

इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर, 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर और 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.299 अरब डॉलर बढ़ा था. इस प्रकार चार सप्ताह में इसमें 19.116 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है.

आरबीआई ने बताया कि 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 5.107 अरब डॉलर बढ़कर 604.144 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान, स्वर्ण भंडार में 12.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 61.988 अरब डॉलर हो गया.

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 90 लाख डॉलर बढ़ा.

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत का चौथा स्थान है.

मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होने से रुपये में आने वाली किसी भी तेज गिरावट को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई के पास बाजार में हस्तक्षेप के ज्यादा विकल्प होते हैं.

 

ये भी पढ़ें :   सेंट पीटर्सबर्ग में अजीत डोभाल और वांग यी की बैठक: द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
ये भी पढ़ें :   पैगंबर मोहम्मद का संदेश, जो हमें बांटे वो सच्चा धर्म नहीं : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
ये भी पढ़ें :   कश्मीर में सूफीवाद का अतीत, वर्तमान और भविष्य क्या है?
ये भी पढ़ें :   धुले का ‘खुनी गणपति’ कैसे बना हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक