वायु सेना भवन में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-04-2024
Fire breaks out in Air Force building, controlled in time
Fire breaks out in Air Force building, controlled in time

 

नई दिल्ली.

कर्तव्य पथ पर स्थित वायु सेना भवन में रविवार शाम बाहर रखी निर्माण सामग्री में आग लग गई, जिसे अविलंब बुझा दिया गया. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के मुताबिक, वायुसेना मुख्यालय में आग लगने की कॉल शाम करीब छह बजे मिली.

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आठ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी भीषण आग लग गई थी.