फडणवीस ने मुंबई में एडब्ल्यूएस डेटा सेंटर की आधारशिला रखी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
Fadnavis lays foundation stone for AWS data centre in Mumbai
Fadnavis lays foundation stone for AWS data centre in Mumbai

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) डेटा सेंटर की मंगलवार को यहां आधारशिला रखी.
 
राज्य में कंपनी के 8.3 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता के तहत इसकी स्थापना की जा रही है.
 
मुख्यमंत्री ने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ से ऑनलाइन माध्यम से इसकी आधारशिला रखी.
 
एक बयान में फडणवीस के हवाले से कहा गया कि इस वर्ष की शुरुआत में दावोस में विश्व आर्थिक मंच में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद एडब्ल्यूएस ने महाराष्ट्र में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर के अपने निवेश का पहला चरण शुरू कर दिया है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र, देश में निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है. यहां तक कि दावोस में भी सबसे अधिक निवेश प्रतिबद्धताएं इसने हासिल कीं। हम अनुमोदन की समयसीमा को कम करके, प्रक्रियाओं को सरल बनाकर और एक समर्पित ‘वॉर रूम’ के माध्यम से प्रस्तावों पर ‘रीयल-टाइम अपडेट’ प्रदान करके कारोबार सुगमता सुनिश्चित कर रहे हैं.
 
फडणवीस ने अमेजन मोबाइल एसटीईएम लैब पहल के तहत भारत की पहली ‘थिंक बिग मोबाइल वैन’ को भी हरी झंडी दिखाई। इसका उद्देश्य मुंबई के छात्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं नवीन शिक्षा से अवगत कराना है.