झेलम नदी पर नजर, प्रशासन अलर्ट पर: उमर अब्दुल्ला ने दिया भरोसा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-09-2025
Eye on Jhelum river, administration on alert: Omar Abdullah gives assurance
Eye on Jhelum river, administration on alert: Omar Abdullah gives assurance

 

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने झेलम नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “डल गेट्स” नहीं खोले गए हैं और “कंदीज़ाल बंध” टूटा या क्षतिग्रस्त नहीं है। हालांकि झेलम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन यह उस रफ्तार से नहीं बढ़ रहा है, जिसकी आशंका पहले जताई गई थी।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन हालात पर पूरी सतर्कता से नजर रखे हुए है और किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि संभावित बाढ़ या अन्य संकट से निपटा जा सके।

उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की झूठी खबरें जनता में डर और भ्रम पैदा करती हैं। “हम अपील करते हैं कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक घोषणाओं पर भरोसा करें। हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।”

फिलहाल, श्रीनगर और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में बाढ़ नियंत्रण से जुड़े अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी प्रशासन से सहयोग की अपील कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से सामूहिक रूप से निपटा जा सके।