निर्वाचन आयोग को मतदाता सूचियों से फर्जी प्रविष्टियों को हटाना चाहिए: गौरव गोगोई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-08-2025
Election Commission should remove fake entries from voter lists: Gaurav Gogoi
Election Commission should remove fake entries from voter lists: Gaurav Gogoi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने रविवार को निर्वाचन आयोग से मतदाता सूचियों से कथित फर्जी प्रविष्टियों को हटाने की अपील की.
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अगर निर्वाचन आयोग के पास डिजिटल सूचियों तक पहुंच है, तो वह खुद ही फर्जी प्रविष्टियों की सूची क्यों नहीं साफ करता? एक विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी प्रविष्टियां कैसे हो गईं? क्या निर्वाचन आयोग इसका जवाब देगा?’’
 
बृहस्पतिवार को, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच मिलीभगत के जरिए चुनावों में ‘‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’’ होने का दावा किया था.
 
नयी दिल्ली में प्रेसवार्ता में गांधी ने दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज़्यादा वोट फर्जी, ‘डुप्लीकेट’ या ‘बल्क वोटर’ पाए गए, जिनके पते अमान्य थे और जो नए मतदाता थे, उन्होंने फ़ॉर्म छह का दुरुपयोग किया था.
 
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी से कहा है कि या तो वह अपने दावों के समर्थन में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें.
 
कांग्रेस ने एक ‘वेब पेज’ भी शुरू किया है, जहां लोग पंजीकरण कर निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग सकते हैं और गांधी की डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन कर सकते हैं.