आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी की छापेमारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-02-2024
ED raids
ED raids

 

देहरादून. फॉरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ईडी ने बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के साथ ही 10 अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की. इसमें कई फॉरेस्ट विभाग के आईएफएस अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही सुशांत पटनायक पर एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. जिसके बाद वो इस मामले में चर्चाओं में आए थे. युवती से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए सुशांत पटनायक को तुरंत मुख्यालय में अटैच करने के निर्देश जारी कर दिए थे. उन पर इस मामले में अब जांच भी चल रही है.

दूसरी तरफ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम आया है. सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :  संवाद सफलता की ओर महत्वपूर्ण कदम: हाजी सैयद सलमान चिश्ती
ये भी पढ़ें :  डॉ. इमाम अलीः गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज करने वाले ‘नाखुदा’
ये भी पढ़ें :  लाम रब्बानी ताबां स्मृति दिवस: बस और क्या कहें रूदाद-ए-ज़िंदगी 'ताबां’
ये भी पढ़ें :  हाजी मसरूर अहमद : बीड़ी बनाने से लेकर शिक्षक बनने का सफ़र