जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन देखे गए, तलाशी अभियान जारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 25-08-2025
Drones sighted near LoC in J-K’s Poonch, search operation underway
Drones sighted near LoC in J-K’s Poonch, search operation underway

 

मेंढर/जम्मू
 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए लगभग आधा दर्जन ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात 9.15 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लंगोटे और गुरसाई नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी गई।
 
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि निगरानी के लिए छोड़े गए ये ड्रोन बहुत ऊँचाई पर उड़ते देखे गए और पाँच मिनट के भीतर ही पाकिस्तान की सीमा में लौट गए।
 
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह होते ही उन कई इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई जहाँ ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीले पदार्थ हवाई मार्ग से न गिराए जा रहे हों।
 
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और मादक पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का उपयोग सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसी के अनुरूप पुलिस ने पिछले वर्ष फरवरी में ड्रोन देखे जाने की सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।