गाड़ी पर कंट्रोन ना खोएं, नहीं तो हो सकता है मोए-मोए: दिल्ली पुलिस

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 25-11-2023
Don't lose control while driving, otherwise you may crash: Delhi Police
Don't lose control while driving, otherwise you may crash: Delhi Police

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
दिल्ली पुलिस ने ‘X’ पर एक वायरल वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें एक बाइक राइडर स्टंट दिखा रहा है जो बाद में बुरी तरह से गिर जाता है. इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने ‘मोय-मोय’ गाना लगाया और चेतावनी दी कि संतुलन न खोए. वीडियो में आप देख सकते है कि बाइकर ट्रेफिक के बीच में अपनी बाइक के आगे वाले व्हील को ऊपर उठा कर बाइक को आगे ले जा रहा है और तभी अचानक उसका बेलेंस बिगड़ता है और वह नीचे गिर जाता है.
 
 
आपने देखा कि ये कितना खतरनाक हो सकता था, जिसके बाद कैप्शन में दिल्ली पुलिस लिखती है कि,’ गाड़ी पर कंट्रोन ना खोएं, नहीं तो हो सकता है मोए-मोए. दिल्ली पुलिस का इससे यह मतलब है कि आप अपनी गाड़ी की स्पीड उतनी ही रखें जिसे आप कंट्रोल कर सकें.
 
ऐसे स्टंट्स से आपको और साथ ही सड़क बाकी लोगों को गंभीर चोट लाफ सकती है. अक्सर देखा गया है कि इस तरह से दिल्ली पुलिस लगातार सतर्क करती रहती है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के कई पोस्ट वायरल हो चुके हैं. इस तरह से बाइक राइड करना ना सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरे से भरा हो सकता है.
 
2022 के आंकड़े हैं खतरनाक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में टू व्हीलर के एक्सीडेंट से होने वाली मौतों का आंकड़ा करीब 8 फीसदी बढ़कर यानी 75,000 रहा था. इन एक्सीडेंट में 32,825 पैदल चलने वाले लोगों की मौत भी हुई है. आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि दोपहिया वाहन एक चौथाई मौतों के लिए जिम्मेदार होते हैं. वहीं रोड क्रॉस करते समय करीब 9,316 लोगों ने अपनी जान गवांई है और ये टू व्हीलर से ही हुई हैं.