नमाज के दौरान बजा डीजे, पोस्टर फाड़े, शिवसेना नेता का प्रोग्राम रद्द

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-02-2024
नमाज के दौरान बजा डीजे, पोस्टर फाड़े, शिवसेना नेता का प्रोग्राम रद्द
नमाज के दौरान बजा डीजे, पोस्टर फाड़े, शिवसेना नेता का प्रोग्राम रद्द

 

बीड. जिले के मोमिनपुरा इलाके में शिवसेना उद्धव ठाकरे (यूबीटी) गुट की नेता सुषमा अंधारे को विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं विरोध की वजह से उनकी सभा को भी टालना पड़ा. सुषमा अंधारे इन दिनों बीड दौरे पर हैं.

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसा,र बीड में जनसभा को संबोधित करने से पहले ही डीजे पर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. नमाज के दौरान भी तेज आवाज का मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया. इसके बाद कार्यक्रम के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए गए. इस विवाद के चलते सुषमा अंधारे के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

रविवार की शाम को जिले के मोमिनपुरा इलाके में शिवसेना (न्ठज्) नेता सुषमा अंधारे की सभा आयोजित की गई थी. यहां पहुंचने से पहले रैली भी निकाली गई थी. इस रैली में तेज आवाज पर डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान नमाज का भी समय हो गया. वहीं नमाज का टाइम होने के बाद भी रैली में बज रहे डीजे की आवाज कम नहीं की गई. इस बात से इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी थी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद कुछ लोगों ने सभा स्थल का बैनर भी फाड़ दिया.

भारी विरोध को देखते हुए आयोजकों ने सुषमा अंधारे की बैठक को रद्द करने का फैसला किया. वहीं इस पूरी घटना के बाद इस स्थान पर बनाए गए मंच को भी हटा दिया गया. सुषमा अंधारे के अगले निर्धारित कार्यक्रम के लिए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उस स्थान का दौरा भी किया. साथ ही इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद बीड में विधायक संदीप क्षीरसागर ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया और मामले के बारे में पूरी जानकारी ली.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब कमर कस ली है. देश भर में जगह-जगह पर चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं तो वहीं कई पार्टियों द्वारा अलग-अलग यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी क्रम में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से ‘शिवतीर्थ मुक्त संवाद यात्रा’ निकाली जा रही है. ठाकरे सेना की फायर ब्रांड नेता सुषमा अंधारे इस यात्रा का नेतृत्व कर रही हैं. इस यात्रा के तहत पिछले 13 दिनों में 6 लोकसभा क्षेत्रों का सुषमा अंधारे दौरा कर चुकी हैं. वहीं आज बीड में उनकी जनसभा होने वाली थी, लेकिन जनसभा के पहले ही ये हंगामा हो गया.

 

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद अली : कभी खुद ट्रेनर थे आज विदेशों में देते हैं ट्रेनिंग