आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं बाधित रहीं। एक हवाई अड्डा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण कई उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बीपीआईए के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि विमान परिचालन के लिए दृष्यता लगभग 550 मीटर होनी चाहिए। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे दृष्यता गिरकर 50 मीटर रह गयी, जिसके कारण पांच उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। इनमें से दो उड़ानों को कोलकाता और तीन को रायपुर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि मार्ग परिवर्तित की गई उड़ानों में तीन नयी दिल्ली से, एक बेंगलुरु से और एक चेन्नई से आई थीं।
प्रधान ने बताया कि इसी तरह, भुवनेश्वर से देहरादून की एक उड़ान और जयपुर, उत्केला व जमशेदपुर जाने वाले छोटे विमानों की उड़ानों में भी कोहरे के कारण देरी हुई।
निदेशक ने कहा कि सुबह 10:30 बजे के बाद दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ और कोलकाता भेजी गई एक उड़ान यहां पहुंच चुकी है। इसके बाद विमान सेवाओं का परिचालन सामान्य हो गया।
प्रधान ने बताया कि उड़ानों में देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन में यह दूसरा दिन था जब भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ।