धनखड़ को कई भूमिकाओं में देश सेवा का अवसर मिला, उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है: मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-07-2025
Dhankhar got the opportunity to serve the country in many roles, wish him good health: Modi
Dhankhar got the opportunity to serve the country in many roles, wish him good health: Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें कई भूमिकाओं में देश की सेवा का मौका मिला है और वह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है.मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
 
धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह ‘‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’’ के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.