दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान से तबाही, दो लोगों की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-05-2024
Devastation caused by storm in Delhi-NCR, two people died
Devastation caused by storm in Delhi-NCR, two people died

 

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात अचानक आई तेज आंधी-तूफान से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते दिल्ली में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

वहीं दिल्ली और नोएडा में दर्जनों लोग अलग-अलग हादसों में घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 150 से ज्यादा जगहों पर पेड़ उखड़ गए और 55 से ज्यादा इमारत क्षतिग्रस्त हुई हैं. तेज आंधी के चलते कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रही.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात तेज आंधी के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. तेज हवाएं चलने के कारण दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई. कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए.

मौसम में आए अचानक इस बदलाव से दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी व तूफान के साथ बारिश हो सकती है. यहां 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. इंदिरापुरम, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, दादरी आदि में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है.

 

ये भी पढ़ें :   लद्दाख लोकसभा चुनावः दांव पर है क्षेत्रीय और धार्मिक ध्रुवीकरण
ये भी पढ़ें :   सामाजिक कार्यकर्ता सफीउर रहमान मुफ्त में देते हैं बच्चों को शिक्षा
ये भी पढ़ें :   जन्मदिन विशेष : एक सआदत हसन मंटो बंबई में , दूसरा लाहौर में रहा