Social worker Safeeur Rahman gives free education to children.
ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
दिल्ली की यमुना में जब बाढ़ आई तो सामाजिक कार्यकर्ता सफीउर रहमान ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की और हिन्दू लड़की की शादी के सामान की व्यवस्था कराई जो बाढ़ के पानी में नष्ट हो गया था.
27 वर्षीय सफीउर रहमान ने आवाज द वॉयस को बताया कि वे बचपन से ही समाजिक कार्यों में रुचि लेते थे और लोगों की छोटी मोटी मदद वे अपने स्कूल टाइम में भी किया करते थे. उनकी प्राथमिक शिक्षा सरोजनी से ही हुई और अब शाहीन भाग के निवासी है. इस बीच 2022 में ही उन्होनें अपना लॉ भी पूरा किया.
सफीउर रहमान कहते हैं कि देश में शिक्षा की समस्या सबसे ज्यादा है गरीबी के कारण जो बच्चें स्कूल नहीं जा पाते उन्हें वे अपने स्कूल में एडमीशन देते हैं. वे दो स्कूल्स के चेयरपरसन हैं. पहला स्कूल है ग्रीन ट्रीज स्कूल जो शाहीन बाग में स्थित है वहीँ दूसरे स्कूल का नाम है स्प्रिंग वैली जो अबुल फज़ल में स्थित है.
2013 में इन दोनों स्कूल की जब शुरुवात हुई तो सफीरूर रेहमान ने ठान लिया कि जरूरतमंद बच्चों को वे अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे. उन्होनें आवाज को बताया कि अभी दो साल पहली ही उन्होनें अपने स्कूल में 12वीं भी शुरू की.
जिसके दो बेच निकले हैं और माशाअल्लाह हमारे स्कूल के बच्चें अपना भविष्य उज्जवल बना रहे हैं. हर साल लगभग 60 से 70 बच्चों को वो मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं उनकी शिक्षा से संबंधीत साड़ी चीजों का खर्च उनका स्कूल ही वहन करता है. उनके दोनों स्कूल सीबीएससी एडुकेशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं.
2016 में सफीउर रहमान ने मुफ्त कोशिंग क्लासेस भी शुरू की जिसमें वे छात्रों को निशुल्क ज्ञान देते हैं. इसमें हर वर्ग के बच्चें उनकी कोचिंग में पढ़ने आते हैं. सफीउर रहमान ने दिल्ली बाढ़पीड़ितों की मदद की, उनकी बर्बाद गृहस्थी को फेर से बसने का कार्य किया, वहीँ लोगों को ड्राई राशन भी बांटा.
साहरनपुर यूनीवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई के बाद अब वे जरूरतमंदों को मुफ्त में सलाह भी देते हैं इसमें डिवोर्स, प्रॉपर्टी आदि के मामले भी शामिल हैं. सफीउर रहमान लीगल मामलों में लोगों को मुफ्त में सलाह-मशवरा भी दिया करते हैं.
सफीउर रहमान के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी बहन उनके सामाजिक कार्यों में हमेशा उनका साथ देते हैं.
सफीउर रहमान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. उनके स्कूल के फेसबुक पेज से लोग उनके साथ जुड़ते हैं और उन्होनें साथ ही ये भी कहा कि वे ज्यादा प्रचार-प्रसार में यकीन नहीं करते लेकिन कोई उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से किसी बच्चें की शिक्षा के बारे में उनसे मदद मांगता है तो वे हमेशा उनकी मदद करते हैं.
सफीउर रहमान खुद तो समाजिक व्यक्ति हैं ही साथ ही अपने स्कूल के बच्चों को भी अच्छी आदतों के बारे में हमेशा सीखने समझाने का प्रयास करते हैं हाल ही में उनके स्कूल के बच्चों ने बोटेनिकल गार्डन में प्लाटेशन ड्राइव में हिस्सा लिया वहां पौधरोपण कर समाज को हरियाली का संदेश दिया.
सफीउर रहमान महासचिव (
प्रवक्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग एवं ग्रीन ट्रीज़ पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों को भी धन्यवाद अदा किया जिन्होनें उनके साथ जुड़कर लोगों की मदद की. अब तक वे सभी को सामाजिक कार्य अपनी आय से करते हैं लेकिन वे उसमें समाज का सहयोग भी कहते हैं.