राजस्थान में छाया घना कोहरा, कुछ हिस्सों में बारिश

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-11-2023
Dense fog in Rajasthan, rain in some parts
Dense fog in Rajasthan, rain in some parts

 

जयपुर.

राजस्थान के कई हिस्से मंगलवार को घने कोहरे में डूबे रहे और मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी दी है. जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा.

बारिश के चलते अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 41 मिमी बारिश हुई. एक दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश का नया रिकॉर्ड बना दिया.

पिछले 12 साल में जोधपुर में नवंबर माह में इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी रविवार और सोमवार को हुई. कोटा में भी यह दूसरा मौका है जब नवंबर में 12 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंगलवार को जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

अगले दो-तीन दिनों में दिन का तापमान भी 4-8 डिग्री तक गिर सकता है. जयपुर में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसके बाद से बूंदाबांदी जारी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में रहेगा. देर शाम से पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद घना कोहरा छा सकता है.