आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
म्यांमा की सत्ता पर काबिज सेना द्वारा समर्थित एक राजनीतिक दल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पांच साल में हो रहे पहले आम चुनाव के प्रथम चरण में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि चुनाव करा रहे निकाय ने अभी तक विजेताओं के नाम घोषित नहीं किए हैं।
लगातार जारी सशस्त्र संघर्षों के कारण मतदान तीन चरणों में हो रहा है। पहला चरण रविवार को म्यांमा के 330 कस्बों में से 102 में पूरा हुआ। शेष चरण 11 जनवरी और 25 जनवरी को होंगे, लेकिन लड़ाई के कारण 65 कस्बे मतदान में भाग नहीं लेंगे।
‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (यूएसडीपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने पहले चरण में कुल 102 सीट में से 88 सीट जीती हैं। अधिकारी ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें सूचना जारी करने का अधिकार नहीं था।
म्यांमा में दो सदनों वाली राष्ट्रीय संसद है, जिसमें कुल 664 सीट हैं। संसद में संयुक्त बहुमत वाली पार्टी नए राष्ट्रपति का चयन कर सकती है, जो मंत्रिमंडल का गठन कर नई सरकार बना सकती हैं।