इंदौर में 'दूषित पानी' पीने के कारण 100 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती, तीन मरीजों की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
Over 100 people hospitalised in Indore after drinking contaminated water, three patients died.
Over 100 people hospitalised in Indore after drinking contaminated water, three patients died.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर दूषित पानी पीने के कारण 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त की गंभीर दिक्कतों के साथ अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया और इनमें से कम से कम तीन मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि दूषित पानी पीने से बीमार होने के बाद अब तक चार महिलाओं समेत पांच लोग दम तोड़ चुके हैं।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि शहर के भागीरथपुरा इलाके में उल्टी-दस्त के प्रकोप के बारे में पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग ने 2,703 घरों के सर्वेक्षण के दौरान करीब 12,000 लोगों की जांच की और इनमें से हल्के लक्षणों वाले 1,146 मरीजों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि अपेक्षाकृत गंभीर स्थिति वाले 111 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया जिनमें से 18 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
 
सीएमएचओ ने बताया, ‘‘मरीजों का कहना है कि दूषित पानी पीने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त और शरीर में पानी की कमी की दिक्कतें शुरू हो गईं।’’
 
हासानी ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में चार एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों के कई दल तैनात हैं जो उल्टी-दस्त के प्रकोप से निपटने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके से पेयजल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
 
इस बीच, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि उन्हें भागीरथपुरा क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने हालांकि मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया।
 
महापौर ने बताया,‘‘हमने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह किया है कि मृतकों के शोकसंतप्त परिवारों को उचित सहायता राशि प्रदान की जाए। सभी मरीजों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है।’’