नई दिल्ली
भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में बुधवार को राजधानी दिल्ली में ‘खालसा तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख युवाओं ने भाग लिया.यह यात्रा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू हुई, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह यात्रा कर्तव्य पथ पर संपन्न हुई, जहाँ बाइक सवार सिख युवक तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति के नारे लगाते नजर आए.इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने खालसा समुदाय को देश के सबसे बहादुर समुदायों में से एक बताया और कहा कि यह समुदाय हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहता है.उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा,"आपकी उपस्थिति हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक है.यह यात्रा पूरे देश को प्रेरणा देगी."
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है, जिसका उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा हासिल की गई सफलता को सम्मान देना है.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था.