दिल्ली के एक्यूआई में मामूली सुधार, न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-10-2025
Delhi's AQI shows slight improvement, minimum temperature recorded at 16.9 degrees Celsius.
Delhi's AQI shows slight improvement, minimum temperature recorded at 16.9 degrees Celsius.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शनिवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ और एक्यूआई 261 दर्ज किया गया। हालांकि यह भी ‘खराब’ श्रेणी में ही आता है।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों (सीपीसीबी) के मुताबिक, एक्यूआई एक दिन पहले 290 दर्ज किया गया था। एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है।
 
सीपीसीबी की ‘समीर’ ऐप के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 रहा जहां यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था। यह राजधानी के सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है।
 
सात केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया, जबकि शेष ‘खराब’ श्रेणी में रहे।
 
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ‘एक्यूआई’ को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है।