कोरोना के कारण रमजान में दिल्ली की जामा मस्जिद के पास रौनक हुई कम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
दिल्ली की जामा मस्जिद के आस-पास की दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक
दिल्ली की जामा मस्जिद के आस-पास की दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक

 

नई दिल्ली.  दिल्ली की जामा मस्जिद में रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के बावजूद लोगों की कम भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि कोविड-19 मामलों में बड़े पैमाने की बढ़ोतरी के बाद प्रतिबंध और रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है.

सामान्य हलचल के विपरीत, रमजान के पहले दो दिनों में जामा मस्जिद क्षेत्र के पास के बाजारों में कई दुकानें बंद रहीं.

रमजान के खाद्य पदार्थ बेचने वाले एक दुकान के मालिक ने बताया, “कोरोनोवायरस प्रतिबंध और दिल्ली में रात के कर्फ्यू के कारण लोग यहां नहीं आ रहे हैं. पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र में कई होटल हैं, लेकिन अब उनमें से ज्यादातर खाली हैं. इस शुभ माह में महामारी ने हमारे कारोबार को भी प्रभावित किया है.”

एक अन्य दुकान के मालिक ने कहा, “पहले स्टेशन से बाहर के लोग रमजान के महीने में जामा मस्जिद आते थे, लेकिन अब ज्यादातर आस-पास के इलाके के लोग ही आ रहे  हैं.”

दिल्ली में बुधवार को 17,282 ताजा कोविड-19 संक्रमणों और 104 संबंधित मौतों का उच्चतम एकल-दिवस बढ़त दर्ज की गई है. अब तक 50,736 सक्रिय मामले हैं, जबकि 11,540 लोग इस बीमारी के कारण अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली सरकार पहले ही कोरोना मामलों के प्रसार पर अंकुश लगाने के प्रयास में अन्य प्रतिबंधों के साथ सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा कर चुकी है.