नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई सीआरपीएफ की Z श्रेणी सुरक्षा हटा ली है। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा फिर से दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
51 वर्षीय गुप्ता पर 20 अगस्त की सुबह ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान उनके सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में एक व्यक्ति ने हमला किया था। उनके कार्यालय ने इस हमले को “जान से मारने की साजिश” करार दिया था।
हमले के अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा विंग को आदेश दिया था कि उन्हें केंद्र की ओर से Z श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
सूत्रों ने बताया कि हालांकि इसके लिए औपचारिक आदेश जारी किए जाने थे, लेकिन योजना में बदलाव कर दिया गया और अंततः सीआरपीएफ सुरक्षा को वापस ले लिया गया। अब दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा संभाल रही है।
हमले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी सक्रिया राजेशभाई खीमजी (41) शामिल है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला और ऑटो रिक्शा चालक है।