भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-04-2024
Funeral of Rajveer Diler
Funeral of Rajveer Diler

 

अलीगढ. यूपी के हाथरस जिले से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. गुरुवार को नुमाइश मैदान स्थित संस्थान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत आत्मा को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई.

अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और पार्टी के अन्य नेताओ ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अंतिम यात्रा में पार्टी नेताओं सहित सैकड़ों समर्थकों का हुजूम उमड़ा था.

हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का बन्नादेवी क्षेत्र के एडीए कॉलोनी ब्रिज विहार स्थित आवास पर बुधवार शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया. जैसे ही शहर में उनके निधन की खबर फैली, वैसे ही हजारों समर्थकों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ने लगा.

राजवीर दिलेर के पिता स्वर्गीय किशनलाल दिलेर अलीगढ़ से पांच बार के विधायक और हाथरस लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजवीर दिलेर ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को रिकॉर्ड 2 लाख 60 हजार 208 मतों से हराया था. इस बार 2024 के चुनाव में भाजपा हाईकमान ने उनका टिकट काटकर हाथरस से अनूप बाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया हैं.

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि स्वर्गीय राजवीर सिंह दिलेर भाजपा के बहुत कर्मठ और प्रभावशाली नेता थे. इनके पिताजी भी चार बार एमएलए और चार बार एमपी रहे. मेरे साथ भी बहुत लंबे समय तक एमएलए रहे. यह जन्मजात भाजपा का परिवार है. निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं उनके जाने से भाजपा को अलीगढ़ और हाथरस जिले में अपूरणीय क्षति हुई है. 

 

ये भी पढ़ें :   मुसलमान न किराएदार थे, न बाहरी हैं: ईद मिलन समारोह में बोले इंद्रेश कुमार
ये भी पढ़ें :   किशनगंज मुस्लिम बहुल सीट है, मगर 'जीत की चाबी' किसी और के हाथों में