बचपन में पिता का साया उठ गया, जामिया आरसीए से मिली प्रेरणा, चौथी कोशिश में कामयाब

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] | Date 24-04-2024
बचपन में पिता का साया उठ गया, जामिया आरसीए से मिली प्रेरणा, चौथी कोशिश में कामयाब
बचपन में पिता का साया उठ गया, जामिया आरसीए से मिली प्रेरणा, चौथी कोशिश में कामयाब

 

मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली

लोक सेवा आयोग ने साल 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 31 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. प्रेरणा सिंह का नाम भी उसमें शामिल हैं। उन्होंने चौथी कोशिश में 271वां रैंक हासिल की हैं. तीन कोशिश में मेंस तक पहुंच गईं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, मगर प्रेरणा ने हिम्मत नहीं हारी और इस बार उसकी मेहतन रंग लाई.

प्रेरणा झारखंड के रांची की रहने वाली हैं, उनके परिवार में प्रेरणा और उनकी मां हैं. जब वह तेरह साल की थीं, तो उनका का देहांत हो गया, जो पेशे से सरकारी डॉक्टर थे. पिता के दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद मां ने नौकरी कर घर को संभाला. प्रेाणा अपनी कामयाबी के श्रेय अपनी मां और आरसीए के पदाधिकारियों को देती हैं.

आरसीए से बहुत कुछ सीखने को मिला

जामिया आरसीए के बारे में प्रेरणा कहती हैं कि जब वह यहां आईं, तो उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला, जो उन्हें पता नहीं था. वह लोग मिले, जो इस एग्जाम को कर चुके हैं. छोटे से छोटे सवाल का उत्तर कैसे बेहतर बना सकते हैं, कैसे हम डायग्राम को हल कर सकते हैं. यहां के जो लोग हैं, उन्होंने हमें हर चीज मुहैया कराई, जिसकी हमें जरूरत होती थी.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/171395791401_Father's_shadow_disappeared_in_childhood,_got_inspiration_from_Jamia_RCA,_succeeded_in_fourth_attempt_2.jpg

घर पर भी यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं

यूपीएससी की तैयारी किसी भी जगह से हो सकती हैं, आप दिल्ली आ कर करें या अपने घर बैठकर करें या गांव से करें, उसमें कोई अंतर नहीं है. कभी-कभी जब आप घर पर रह कर तैयारी करते हैं, तो शांत माहौल मिलेगा, जब दिल्ली आएंगे, तो आपको पता चलेगा कि यहां की दिक्कतें अलग हैं. तो अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप दिल्ली नहीं आए हैं, इसलिए आप क्वालीफाई नहीं कर सकते, ऐसा बिल्कुल नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने भी 3 साल घर पर तैयारी की. घर पर माहौल मिलता है एक कंफर्ट लेवल होता है, लेकिन उस कंफर्ट जगह को भी आपको कैसे उपयोग करना है, यह आप पर निर्भर करता है. तो अपने आप को मोटिवेशन रखिए और एक डिसिप्लिन रखिए.

नोट्स हर जगह मौजूद है

यूपीएससी नोट्स के बारे में प्रेरणा बताती हैं कि यूपीएससी नोट्स हर जगह मौजूद है. ऑनलाइन कोचिंग भी है, ऑनलाइन नोट्स मौजूद हैं, तो इन चीजों का अच्छे से इस्तेमाल कीजिए. घर पर रहकर भी आराम से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं.