कन्नड़ नहीं आने पर बेंगलुरु में कोरियोग्राफर सलमान युसुफ को मिली धमकी, वीडियो वायरल

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 18-03-2023
कन्नड़ नहीं आने पर बेंगलुरु में कोरियोग्राफर सलमान युसुफ को मिली धमकी, वीडियो वायरल
कन्नड़ नहीं आने पर बेंगलुरु में कोरियोग्राफर सलमान युसुफ को मिली धमकी, वीडियो वायरल

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 

कन्नड़ बोलने के लिए दबाव बनाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कोरियोग्राफर सलमान युसुफ खान के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ भाषा न बोल पाने के चलते बदसलूकी हुई. कोरियोग्राफर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गुस्सा निकाला है.

पहला मामला: 

डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान ने अपने बिंदास डांसिंग अंदाज से दर्शकों प्रभावित किया है. अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. चर्चा में आने का कारण उनका डांस नहीं, बल्कि उनके साथ घटी एक घटना है. सलमान ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अपना अनुभव फैंस के साथ साझा किया.

उन्होंने बुधवार (15 मार्च) सुबह सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह बता रहे हैं कि उन्हें एयरपोर्ट पर कन्नड़ में बात करने के लिए किस तरह से परेशान किया गया. अधिकारी ने उन्हें सिर्फ इसलिए परेशान किया, क्योंकि वह कन्नड़ भाषा में बात नहीं कर सकते हैं.

सलमान ने लाइव आकर फैंस के साथ अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि अभी मैं दुबई जा रहा हूं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी से मिला, जिसने मुझे कन्नड़ में बात करने के लिए परेशान किया.

 

मैंने उन्हें अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ भाषा में यह बताने की कोशिश की कि मैं यह भाषा जानता हूं, लेकिन अच्छी तरह से बोल नहीं सकता. इसके बाद भी अधिकारी ने कन्नड़ में बात करना जारी रखा और मुझे मेरा पासपोर्ट दिखाते हुए माता-पिता और जन्म स्थान का नाम बताया और कहा कि तुम और तुम्हारे पिता बेंगलुरु में पैदा हुए हैं और तुम कन्नड़ भाषा नहीं जानते?

सलमान ने वीडियो में कहा कि अधिकारी के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कन्नड़ नहीं बोलता. मैं बेंगलुरु में पैदा हुआ हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं उस भाषा के साथ पैदा हुआ हूं.

मैं बेंगलुरु में पैदा हुआ हूं और दुनिया की यात्रा कर सकता हूं. मैंने कभी कन्नड़ भाषा पढ़ी ही नहीं, क्योंकि स्कूली शिक्षा के दौरान में देश में कभी रहा ही नहीं. मेरी शिक्षा सऊदी में हुई है, जो भी मुझे कन्नड़ भाषा आती है, वह मेरे दोस्तों के माध्यम से है.

 

 

डांसर ने बताया कि अधिकारी उनसे यहां तक कहा कि यदि तुम कन्नड़ नहीं बोल सकते तो मैं तुम पर शक कर सकता हूं. इस पर उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि आप किस वजह से मुझ पर शक कर सकते हैं. हमारी मातृभाषा हिंदी है और वह मुझे आती है.

प्रधानमंत्री को भी कन्नड़ भाषा नहीं आती है. सलमान ने यह भी बताया कि जब वह शिकायत करने एयरपोर्ट पर गए तो उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिली. उनसे कहा गया कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवानी होगी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस सलमान का समर्थन कर रहे हैं.

 

 

सलमान युसूफ अपने डांस के हुनर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' का पहला सीजन जीता था, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ. इसके बाद उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ फिल्म 'एबीसीडी' में काम किया. वहीं उन्हें बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म  'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी देखा गया था.

दूसरा मामला: 

भाषा के आधार पर अक्सर सोशल मीडिया पर दो गुट टकराते हुए दिख जाते हैं. भाषा पर हुए टकराव का ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ऑटो-रिक्शा चालक और यात्रियों को भाषा को लेकर गरमागरम बहस करते देखा जा सकता है.
 
इस वीडियो में ड्राइवर यात्रियों को कन्नड़ बोलने के लिए कहता सुनाई दे रहा है. इस बीच यात्रियों को कहते सुना जा सकता है कि वे कन्नड़ नहीं बोलेंगे. ट्विटर पर ‘वी द्रविड़ियंस’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
 

 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ऑटो चालक ने यात्रियों से कन्नड़ में बात करने को कहा. यात्रियों में से एक ने जवाब दिया, “नहीं, हम कन्नड़ में नहीं बोलेंगे, हम कन्नड़ में क्यों बोलें?” बाद में, ड्राइवर ने यात्रियों को अपने ऑटो रिक्शा से उतरने के लिए कहा और कहा कि यह कर्नाटक है और आप लोगों को कन्नड़ में बात करनी चाहिए. यह हमारी धरती है आपकी नहीं. मैं हिंदी में क्यों बोलूं?”