आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और शिक्षक दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी.
‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’
उन्होंने लिखा, “भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित कर आधुनिक भारत- शिक्षित भारत के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सभी के लिए अनुकरणीय है.
एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने ओणम की भी लोगों को बधाई दी और इसे समृद्धि, सौहार्द और सांस्कृतिक उल्लास के प्रतीक का उत्सव बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा, “समृद्धि, सौहार्द और सांस्कृतिक उल्लास के प्रतीक पावन पर्व ओणम की सभी अन्नदाता किसान साथियों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का नया सवेरा लेकर आए, यही प्रार्थना है.”
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने भी शिक्षक दिवस और ओणम पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बधाइयां दीं.