छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: कम से कम 8 की मौत, 14 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-11-2025
Chhattisgarh train accident: At least 8 killed, 14 injured
Chhattisgarh train accident: At least 8 killed, 14 injured

 

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक स्थानीय पैसेंजर ट्रेन का एक मालगाड़ी से टकरा जाने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। रेलवे बोर्ड ने बताया कि preliminary जांच के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) ट्रेन ने लाल सिग्नल पार कर लिया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना लगभग दोपहर 4 बजे हुई, जब Gevra (कोरबा) से बिलासपुर जा रही MEMU ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। रेल प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए।

घायलों को अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS), बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मामूली चोट वाले यात्रियों को 1 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

रेलवे हादसे की विस्तृत जांच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) के स्तर पर की जाएगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और सुधारात्मक कदम सुझाए जा सकें।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण एकजुटता जताई। उन्होंने बिलासपुर जिला कलेक्टर से संपर्क कर सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

वहीं, विपक्षी नेता और BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी दुर्घटना में हुई जान-माल की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और फंसे हुए लोगों की तत्काल राहत के लिए प्रार्थना की।