छत्तीसगढ़: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुनर्वास नीति के तहत मिले लाभ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Chhattisgarh: 30 Naxalites surrendered in Bijapur, got benefits under rehabilitation policy
Chhattisgarh: 30 Naxalites surrendered in Bijapur, got benefits under rehabilitation policy

 

बीजापुर (छत्तीसगढ़) 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह सफलता राज्य सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की मेहनत और लगातार चल रहे विकास कार्यों का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “बीजापुर में 30 नक्सलियों का पुनर्वास हुआ है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की नीति, जवानों की बहादुरी और विकास कार्यों का नतीजा है। हम लगातार नक्सलियों से अपील करते हैं कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें और अपनी ज़िंदगी बेहतर बनाएं।”

इससे पहले भी आत्मसमर्पण

17 अगस्त को गरियाबंद जिले में चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले थे।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इसे “अभूतपूर्व सफलता” बताया और कहा, “ये नक्सली पिछले एक दशक से सक्रिय थे। इनके सिर पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने हमें बताया कि नक्सली संगठन में कई युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर बाहर आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जबरन रोका जा रहा है।”

बीजापुर में आईईडी धमाका

इस बीच, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हुए।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि यह धमाका डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व ग्रुप (DRG) की एक एंटी-माओवादी कार्रवाई के दौरान सुबह हुआ।