चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम, चन्नी पहुंचे राजभवन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-09-2021
चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी

 

राकेश चौरासिया/नई दिल्ली-चंडीगढ़

पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के एक दिन बाद, पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने के लिए रविवार को यहां राज्यपाल के घर पहुंचे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चन्नी को ट्वीट करके बधाई दी है, “श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए। उनका विश्वास सर्वोपरि है.”

 

इससे पहले आज, पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि चन्नी को सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है और वह अगले मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. रावत ने ट्वीट किया, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि श्री चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.”

 

 

 

दलित नेता चन्नी निवर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.

पार्टी द्वारा पंजाब सीएलपी नेता के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चन्नी ने चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट होटल से गवर्नर हाउस के लिए निकलते समय कहा, “मैं गवर्नर हाउस से जाने के बाद बोलूंगा.”

इस बीच चन्नी का परिवार भी चंडीगढ़ के गवर्नर हाउस पहुंच गया.

 

पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चन्नी तीन कार्यकाल के लिए नगर पार्षद रहे और दो कार्यकाल के लिए नगर परिषद खरड़ के अध्यक्ष बने.

 

वह 2007 में पहली बार चमकौर साहिब सीट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 2012 में और फिर 2017 में फिर से विधानसभा सीट के लिए चुने गए.

2015 में, चन्नी को 14वीं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया था.

2017 में, उन्हें पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.

चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये घटनाक्रम 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आया था.

रंधावा का जश्न हुआ फीका

चरणजीत सिंह चन्नी का नाम घोषित होने से पहले यह लगभग तय माना जा रहा था कि सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के नए सीएम होंगे. दिल्ली से लेकर पंजाब के सियासी गलियारों तक तमाम लोग इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे. सुखविंदर सिंह रंधावा के घर जश्न मनाया जाने लगा था. वहां मिठाइयां भी बांटी जा रही थीं. लेकिन अचानक चन्नी के नए सीएम बन जाने से एक पल के लिए सभी हैरान रह गए.

हालांकि रंधावा ने चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के नए सीएम बनने पर खुशी जताई है.

(एजेंसी इनपुट सहित)