By-election for Dampa assembly seat in Mizoram will be held on November 11, counting of votes on November 14.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मिजोरम के मामित जिले की डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एथेल रोथांगपुई ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड, पंजाब और तेलंगाना में होने वाले उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ ही डम्पा सीट पर उपचुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी।
रोथांगपुई ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव और मिजोरम समेत अन्य राज्यों के उपचुनावों की मतगणना 14 नवंबर को होगी।
इक्कीस जुलाई को मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के निवर्तमान विधायक लालरिन्टलुआंगा साइलो के निधन के कारण डम्पा सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।