बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 2:10 बजे बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर के पास अरनिया बाईपास पर हुई। ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 61 लोग सवार थे, जो कासगंज जिले के रफतपुर गांव से राजस्थान के जहारपीर दरगाह की ओर जा रहे थे।हादसे के बाद सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ को निजी अस्पताल में भी ले जाया गया।
सिंह ने बताया, “अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 43 घायल हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।”