आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद दिलावर खान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-07-2024
body of Dilawar Khan, who was martyred in an encounter with terrorists, reached his native village
body of Dilawar Khan, who was martyred in an encounter with terrorists, reached his native village

 

श्रीनगर. देश के लिए शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गुरुवार को लाया गया. उनके गांव में दिलावर खान को देखने के लिए उनके घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया.

सभी दिलावर की कुर्बानी को लेकर जहां उन्हें सलाम कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दिलावर के परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था. जैसे ही सेना के ट्रक से दिलावर खान का शव उतारा गया. ग्रामीणों ने अपने बेटे को देखने के लिए दौड़ लगा दी. सभी आखिरी बार एक झलक देखना चाहते थे. गांव में ही मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार व राजकीय सम्मान के साथ दिलावर खान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दिलावर खान के परिजनों के अनुसार, दिलावर ने देश के लिए अपने प्राण दे दिए. परिजनों की सरकार से मांग है कि दिलावर खान के परिवार का ध्यान रखा जाए. दिलावर मूल रूप से हिमाचल के ऊना जिले के बंगाणा के रहने वाले थे.

दिलावर खान सेना में नायक (गनर) की भूमिका में अपनी सेवा दे रहे थे. बुधवार तड़के श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकियों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया. लेकिन, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान दिलावर खान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सेना और पुलिस ने त्रिमुखा टॉप पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान जैसे ही आतंकियों को पता चला कि पुलिस और सेना उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं तो उन्होंने पुलिस और सेना के जवान पर फायरिंग कर दी. सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इसमें एक आतंकी मारा गया. हालांकि सेना द्वारा इसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं, सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. 

 

ये भी पढ़ें :  नई दिल्ली में यू.के. और भारत ने शुरू की प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल, 2030 का रोड मैप तैयार
ये भी पढ़ें :  बिहार की बेटी नेहा परवीन बनी दारोगा, राहुल कुमार ने दिया साथ
ये भी पढ़ें :  सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लंगर परोस रहे मुसलमान
ये भी पढ़ें :  रहमान खान की कॉमेडी में समाज की सच्चाई की झलक