बिहार का मुफ्त बिजली का वादा ‘कर्नाटक मॉडल’ जैसा: शिवकुमार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
Bihar's promise of free electricity is like 'Karnataka model': Shivakumar
Bihar's promise of free electricity is like 'Karnataka model': Shivakumar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा ‘कर्नाटक मॉडल’ जैसा है.

शिवकुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दावा किया कि पूरे देश में केवल कांग्रेस पार्टी ही जनता के कल्याण के लिए खड़ी रही है.
 
उन्होंने कहा, “आजादी के बाद से आज तक जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही फिर चाहे केंद्र में हो या राज्य में, उसने कई योजनाएं लागू कीं.”
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक ने ही पांच गारंटी के साथ इस चलन की शुरुआत की थी और कांग्रेस जनता के विकास के लिए ऐसा करती है.
 
उन्होंने कहा, “लेकिन दोबारा सत्ता में आने के लिए उन्होंने (भारतीय जनता पार्टी ने) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भी इसका इस्तेमाल किया.”
 
शिवकुमार ने कहा, “ कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में जो कुछ भी दिया है, उसका पूरा देश अनुसरण कर रहा है. यह देश के लिए कर्नाटक मॉडल है.”
 
कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजनाएं थीं सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति), प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी), बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल (अन्न भाग्य), बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर महीने 3,000 रुपये व डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा (शक्ति).