बिहार विधानसभा हुई हाईटेक, हर सीट पर लगा डिजिटल टैब

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-11-2025
Bihar Assembly goes hi-tech, digital tabs installed on every seat
Bihar Assembly goes hi-tech, digital tabs installed on every seat

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार विधानसभा को हाईटेक बनाने के तहत सदन की हर सीट पर डिजिटल टैब स्थापित किए गए हैं जिनके माध्यम से सदस्यों को सदन की कार्यवाही से संबंधित जानकारी मिल सकेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
उनके मुताबिक, आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले सदन में व्यापक तकनीकी उन्नयन किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि अब सदन की प्रत्येक सीट पर डिजिटल टैब स्थापित कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से विधायक प्रश्नोत्तर, प्रस्ताव, विधेयकों की प्रतियां तथा अन्य सभी दस्तावेज सीधे टैब पर देख सकेंगे। पेपरलेस कार्यवाही की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि विधानसभा में उन्नत माइक्रोफोन सिस्टम भी लगाए गए हैं, ताकि सदन में भाषण और संवाद के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो।
 
अधिकारियों के अनुसार, नए ऑडियो-विजुअल उपकरणों से न केवल कार्यवाही की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि रिकॉर्डिंग प्रणाली भी अधिक सुदृढ़ होगी। इससे सदन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।
 
तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप विधानसभा के आधुनिकीकरण का कार्य किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि विधायक अब टैब के माध्यम से सभी दस्तावेजों को प्राप्त कर सकेंगे, जिससे प्रक्रियाओं में तेजी आएगी।